रांची: आगामी द्वितीय अखिल भारतीय पुलिस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (2025–26) में बेहतर प्रदर्शन के लिए झारखंड पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 28 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक सीआरपीएफ की मेजबानी में आयोजित होगा।
राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम के गठन के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने तीन सदस्यीय चयन बोर्ड का गठन किया है, जिसमें स्पेशल ब्रांच एसपी, एटीएस अधिकारी और जैप-1 के कमांडेंट शामिल हैं।
शुक्रवार सुबह से शुरू हुए चयन शिविर में राज्यभर के विभिन्न पुलिस इकाइयों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खिलाड़ी अपनी खेल क्षमता, प्रदर्शन और फिटनेस के आधार पर चयन बोर्ड को प्रभावित करने की कोशिश में जुटे हैं।
चयन समिति को निर्देश दिया गया है कि वे सर्वश्रेष्ठ 16 खिलाड़ियों की सूची तैयार करें, जो आगामी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में झारखंड पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अधिकारियों के अनुसार, इस बार टीम चयन में फिटनेस, अनुशासन और निरंतर प्रदर्शन को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि झारखंड पुलिस की टीम राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके
झारखंड में बच्चा चोर और अपहरण गैंग सक्रिय,पुलिस प्रशासन मौन:आदित्य साहू !
रांची :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद आदित्य साहू आज ग्राम सिलदीरी, शंकर घाट पहुंचकर लापता मासूम कन्हैया कुमार के पीड़ित...











