राँची : रिम्स 2 के निर्माण को लेकर कांग्रेस के अंदर ही विवाद उत्पन्न हो गया है, कांग्रेस के दो नेता इसे लेकर आमने सामने आ गए।
जिसके बाद प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि अब इस मामले का फैसला प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी करेगी। दरअसल, पुरानी विधानसभा सभागार में संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत प्रदेश पर्यवेक्षक और जिला कांग्रेस अध्यक्षों-कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी के राजू के सामने ही कांके नगरी में प्रस्तावित रिम्स-2 के निर्माण को लेकर पार्टी के दो बड़े नेता आमने-सामने आ गए, कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने जहां कांके के नगड़ी में आदिवासियों की उपजाऊ जमीन पर रिम्स-2 के निर्माण का विरोध किया। वहीं कांके विधायक सुरेश बैठा यह कहते सुने गए कि हर हाल में रिम्स-2 नगड़ी की जमीन पर ही बनेगा दोनों कांग्रेस नेता अपनी-अपनी तरफ से तर्क भी देते सुने गए।
पेसा के नाम पर आदिवासियों को “लॉलीपॉप” दिखा रही है : रघुवर दास !
रांची :पेसा नियमावली को जल्द राज्य की जनता के समक्ष जारी करने की रखी माँग। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित...












