पंजाब : PBKS vs RCB, IPL 2025 Qualifier 1: आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में हारने वाली टीम पंजाब किंग्स क्वालिफायर-2 खेलेगी.
आरसीबी इतिहास रचने और आईपीएल ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है. 9 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल का टिकट कटाया. आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली इस टीम ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदकर खिताबी जंग में एंट्री मारी. आरसीबी के कप्तान ने विनिंग छक्का लगाया. आखिरी बार आरसीबी ने 2016 में विराट कोहली की कप्तानी फाइनल में प्रवेश किया था. यह चौका मौका है, जब आरसीबी आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक को अब सबको इंतजार है तो बस ट्रॉफी का, जिसका यह टीम और इसके डाई हार्ड फैंस पिछले 17 सीजन से फैंस इंतजार कर रहे हैं.
आरसीबी के ऑलराउंड परफॉरमेंस ने मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स को चारों खाने चित कर दिया. पाटीदार के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को टीम के गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया और पंजाब की पारी को 14.1 ओवर में 101 रन पर ही समेट दिया. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया.











