नई दिल्ली: माल एवं सेवा कर (जी एस टी) के टैक्स स्लैब को पुनः निर्धारित कर अलग अलग वस्तुओं के कर को निर्धारित करने के उद्देश्य से वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिल्ली में आज से दो दिवसीय, माल एवं सेवा कर परिषद (Goods & Service Tax Council) की बैठक के शुरुआत हुई। 3 एवं 4 सितंबर को चलने वाली इस बैठक में देश के सभी प्रदेशों के वित्त मंत्री अथवा शीर्ष अधिकारी भाग ले रहे है। इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में की जा रही है।
झारखंड सरकार की तरफ से वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर इसमें भाग ले रहे है। गौरतलब है कि झारखंड प्रदेश जी0 एस0ओ टी0 में कुछ बदलाव और राज्यों के राजस्व को और सुदृढ़ करने में इसकी सहभागिता पर जोर देता रहा है।
झारखण्ड हाईकोर्ट का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त !
राँची :हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस त्रिलोचन सिंह चौहान को झारखण्ड हाईकोर्ट का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया जाएगा।...