रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ समुदाय की समस्याओं के विषय पर बाते की। सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को टाना भगत समुदाय की समस्याओं के लिए सकारात्मक कार्यवाही का विश्वास दिलाया। मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ के बुधराम टाना भगत, धनी टाना भगत, ललित टाना भगत, महादेव टाना भगत, बुदु टाना भगत, लक्ष्मण टाना भगत, सुधीर टाना भगत तथा बिजला टाना भगत सहित विभिन्न जिलों के टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि मौजूद थे।
एंटी करप्शन टीम ने सब इंस्पेक्टर शिवनारायण राम मुची को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा!
धनबाद : टुंडी के सब इंस्पेक्टर शिवनारायण राम मुची को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया...