प्रयागराज : माघ मेले के सबसे पवित्र पर्व मौनी अमावस्या पर संगम तट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है।
भोर से ही लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार सुबह 7 बजे तक ही करीब 50 लाख श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
प्रशासन के अनुमान के मुताबिक यह आंकड़ा दिन चढ़ने के साथ और तेजी से बढ़ेगा। श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष भीड़ प्रबंधन व्यवस्था लागू की है।
संगम नोज पर स्नान करने वालों को तुरंत बाहर की ओर भेजा जा रहा है, ताकि नए श्रद्धालुओं को प्रवेश मिल सके और किसी तरह की अव्यवस्था न हो। आधी रात से ही मेला क्षेत्र में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
बालू का अवैध खनन जारी !
नंंसिल्ली : लगातार श्याम नगर क्षेत्र में झाबरी राढू पुल के नीचे बहने वाली राढू नदी क्षेत्र से बालू का...











