कर्नाटक सरकार ने आखिरकार चित्तपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के रूट मार्च को अनुमति दे दी है। यह फैसला कोर्ट के निर्देश और लगातार बढ़ते दबाव के बाद लिया गया है।
राज्य सरकार ने कर्नाटक हाई कोर्ट को बताया था कि वह एक ‘एक बार के विशेष उपाय’ के तहत सभी रूट मार्च की याचिकाओं पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी। इनमें RSS का चित्तपुर (जिला कलबुर्गी) में होने वाला पथ संचलन भी शामिल है, जिसकी तारीख अब 16 नवंबर 2025 तय की गई है।
एडवोकेट जनरल शशि किरण शेट्टी ने कोर्ट को बताया कि 5 नवंबर 2025 को कोर्ट के निर्देश पर हुई बैठक में 11 संगठनों ने रूट मार्च की अनुमति माँगी थी। उन्होंने कहा कि सरकार सभी को चरणबद्ध तरीके से अनुमति देगी, हालाँकि यह मिसाल नहीं मानी जाएगी।
RSS की ओर से याचिका दाखिल करने वाले अशोक पाटिल के वकील अरुण श्याम ने बताया कि संगठन ने 13 और 16 नवंबर की तारीखें तय की थीं। इससे पहले, RSS का रूट मार्च 19 अक्टूबर और फिर 2 नवंबर को प्रस्तावित था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से अनुमति नहीं मिल सकी थी। यह पथ संचलन आईटी-बीटी मंत्री प्रियंक खरगे के गृह क्षेत्र चित्तपुर में होना है।
राज्यपाल ने मारवाड़ी कॉलेज, ग्रेजुएशन समारोह में भाग लेकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया !
रांची : राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने आज मारवाड़ी कॉलेज, राँची के विवेकानन्द प्रेक्षागृह में...











