भारतीय नौसेना पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक नया नौसैनिक अड्डा तैयार कर रही है। जानकारी के मुताबिक यह सुविधा हल्दिया पोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से तैयार की जा रही है। इस नौसैनिक अड्डे पर फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट (एफआईसी) और फास्ट अटैक क्राफ्ट (एफएसी) जैसे छोटे व तेज जहाजों की तैनाती की जा रही है। यह जहाज तटीय सुरक्षा और घुसपैठ रोधी अभियानों के लिए आदर्श माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि हल्दिया में नौसैनिक सुविधा का प्रस्ताव काफी पुराना था, अब इसको आधिकारिक तौर पर मंजूरी मिल गई है।
शुरुआती चरण में हल्दिया में एक विशेष जेटी बनाई जा रही है, ताकि छोटे जहाजों को आसानी से डॉक किया जा सके। हल्दिया एक व्यस्त व्यापारिक बंदरगाह है। नौसैनिक युद्धपोतों की आवाजाही को वाणिज्यिक जहाजों के साथ सुचारू रूप से चलाने के लिए हल्दिया पोर्ट अथॉरिटी के तालमेल से कार्य किया जा रहा है। चेन्नई, तूतीकोरिन और मंगलोर में भी नौसेना नागरिक बंदरगाहों के साथ समन्वय में ही कार्य करती है।
हाल के दिनों में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच रक्षा संबंध काफी गहरे हुए हैं। साथ ही चीन की मौजूदगी ने भी भारत की चिंता बढ़ाई है। ऐसे में इस परिचालन सुविधा से नौसेना इस त्रिकोण की गतिविधियों पर करीबी से नजर रख सकेगी। हल्दिया में नौसेना की मौजूदगी से पूर्वी समुद्र तट पर भारत की ऑपरेशनल पहुंच और बंगाल की खाड़ी में भारत का दबदबा बढ़ेगा। हल्दिया में नौसैनिक केंद्र से नौसेना के जहाजों को कोलकाता से हुगली नदी की लंबी यात्रा नहीं करनी पड़ेगी, जिससे आपात स्थिति में वे तेजी से समुद्र में पहुंच सकेंगे।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया !
रांची :राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज बूटी मोड़, राँची स्थित महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल...










