राँची : सोशल मीडिया के माध्यम से आदिवासी नेत्रियों और झामुमो के दो विधायकों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के आरोप में यूट्यूबर अमित महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राँची पुलिस ने यह कार्रवाई की है। अमित महतो पर आरोप है कि उसने आदिवासी नेत्री निशा भगत और ज्योत्सना करकेट्टा के खिलाफ अश्लील और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी अमित महतो धनबाद जिले के परसबनिया गांव का रहने वाला है।
झारखंड का पेसा नियमावली पूरे देश के लिए बनेगा नाजीर !
रांची.:पेसा नियमावली को राज्य मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने का जश्न पूरा राज्य मना रहा है। इस कड़ी में राज्य के...












