धनबाद :वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि समय 01.50 बजे गुप्त सूचना मिली की मटकुरिया पॉवर हाउस तथा रेलवे लाईन के बीच बाउन्ड्री के किनारे कुछ अपराधकर्मी जुटे हुए है, जिनके पास हथियार, बम भी मौजूद है और ये लोग गैर कानुनी रूप से संगठित होकर लोगों को भयक्रान्त एवं भय का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे है, ताकि क्षेत्र में रंगदारी एवं दबंगई कायम रख सके।
इस गुप्त सुचना के संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचित कर निर्देशानुसार एक टीम गठीत कर समय लगभग 02.15 बजे पुलिस उपाधीक्षक (वि०व्य०) महदोय, पु०नि० सह थाना प्रभारी लव कुमार, पु०अ०नि० रंजीत कच्छप, पु०अ०नि० मनोज कुमार चौतम्बा, स०अ०नि० दिनेश कुमार पाण्डेय, स०अ०नि० ईस्लाम अंसारी, आ0/ 526 विजय कुमार दास, आ/1618 संतोष रजवार आ/1580 मलीन प्रसाद महतो, आ/1387 राजेश कुमार महतो. आ/429 गिरजेश साव, आ/2363 बाबुलाले बेसरा के साथ मटकुरिया पॉवर हाउस तथा रेलवे लाईन के बीच बाउन्ड्री के किनारे पहुँचा और घेराबन्दी कर चार अपराधकर्मी को पकड़ लिया। जिसका नाम व पता पुछने पर (1) आजाद आलम उर्फ आजाद खान उम्र 21 वर्ष पिता स्व० अयुब आलम सा- मदिना नगर नीचे मुहल्ला काली मन्दिर वासेपुर थाना बैंकमोड (02) सोनु कुमार नायक उम्र 25 वर्ष पिता मधुसूदन नायक सा- मटकुरिया चेकपोस्ट घुरनीचोरिया थाना बैंकमोड़ (03) सचिन यादव उम्र 23 वर्ष पिता स्व० पवन यादव सा- श्याम कुटीर करकेन्द बाजार थाना पुटकी (04) गोलु कुमार रवानी उर्फ बुम्बा उम्र 24 वर्ष पिता स्व० रामचन्द्र रवानी सा- मटकुरिया टी०ओ०पी० वासेपुर काली काली मन्दिर के पास थाना बैंकमोड़ सभी जिला धनबाद बताया आगे बताये कि ये लोग प्रिन्स खान के सगंठन के है और प्रिन्स खान और उसके भाईयों के कहने पर चासनाला के पास हो रहे रेलवे के काम में बाधा पहुँचाने के लिए एकत्रित











