रांची :रांची में बुधवार रात रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित गुंजा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। यहां उग्रवादियों ने एक क्रशर साइट पर घुसकर मजदूर के साथ मारपीट की। इसके बाद दो वाहनों में आग लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार, 10 उग्रवादी टीपीसी संगठन से जुड़े हुए थे, जिन्होंने NEPL कंपनी के क्रशर में काम कर रहे मजदूर पर हमला किया। इसके साथ ही, एक हाइवा और एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। सभी उग्रवादी छोटे हथियारों से लैस थे।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस हमले को टीपीसी उग्रवादियों ने अंजाम दिया है या इसमें किसी अन्य आपराधिक समूह का हाथ है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि असल घटनाक्रम का खुलासा हो सके।
सौर ऊर्जा से सिंचाई की नई पहल !
मांडर प्रखंड के सोंसई आश्रम में पूर्व मंत्री और झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य श्री बंधु तिर्की ने...