लोहरदगा : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में बक्सीडीपा-बदला मार्ग पर स्थित पुराने दशहरा मेला मैदान के पास एक ट्रक और पोकलेन मशीन में अचानक आग लग गई। ट्रक (संख्या JH 02AF-4864) लोहरदगा के बगडू से पोकलेन को लादकर सेन्हा थाना क्षेत्र के उरू तेतर टोली जा रही थी। इसी दौरान पोकलेन हाई वोल्टेज 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार से टकरा गई, जिससे वाहन में आग लग गई।
आग लगते ही चालक ने तत्काल वाहन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। घटना को देखकर जब भीड़ जुटने लगी, तो ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और सेन्हा थाना को भी मामले से अवगत कराया।
सेन्हा थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन विभाग को सूचना दी और पुअनि मनीष कुमार महतो अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर जमा भीड़ को हटाया। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक के टायर एक-एक कर फटने लगे। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को घटनास्थल से दूर किया।
अग्निशमन दल की दो टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में अनुमानित 1.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि पोकलेन मशीन बरही निवासी अरुण साहू की थी, जबकि उसका चालक सादिक अंसारी मोटरसाइकिल से ट्रक के आगे चल रहा था। ट्रक रांची का बताया गया है।
मनीष कुमार महतो ने बताया कि आग काफी तेज थी, लेकिन समय रहते सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियाँ और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाया गया। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।