सिमडेगा : जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पीएलएफआई के 4 नक्सिलयों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लंबे समय से पुलिस के निशाने पर थे। एसडीपीओ बैजू उरांव ने इसकी पुष्टि की है। गिरफ्तार नक्सलियों में सुनील उरांव उर्फ तूफान शामिल है, जो पाकरटांड़ थाना क्षेत्र में लेवी वसूलने आया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद कार्रवाई कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने कई अहम खुलासे किए, जिससे सिमडेगा और पाकरटांड़ थाना क्षेत्र की कई घटनाओं की जानकारी मिली।
सुनील की निशानदेही पर पुलिस ने 3 और नक्सलियों को गिरफ्तार किया। इनमें आशीष मिंज उर्फ अनमोल मिंज, सिद्धांत कुमार बड़ाइक और राहुल उरांव शामिल हैं। इन सभी पर सड़क निर्माण स्थल पर आगजनी, वाहन जलाने, लेवी मांगने और पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने के आरोप हैं।
एसडीपीओ बैजू उरांव के नेतृत्व में बनी विशेष पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में पाकरटांड़ थाना प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार, एसआई विनय कुमार, एसआई संजीत कुमार, एसआई संतोष राय, एसआई पंकज प्रमाणिक समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। गिरफ्तार निक्सलियों के पास से पुलिस ने 54,400 रुपये नकद, 2 बाइक और 5 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने की बात कह रही है। वहीं सिमडेगा एसडीपीओ बैजू उरांव ने कहा कि गिरफ्तार नक्सलियों के अन्य साथियों की पहचान हो गयी है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।