रांची :शराब घोटाला मामले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई की है। वरीय आईएएस विनय चौबे से एसीबी की टीम एसीबी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। उत्पाद सचिव रहते अनियमितता के आरोप को लेकर ये जांच झारखंड एसीबी के द्वारा की जा रही है। वही इसी मामले में वर्तमान संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को भी बुलाया गया है, गजेंद्र सिंह को भी कई दस्तावेजों को साथ लेकर बुलाए गया है। IAS विनय चौबे उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव हैं। और उनके ही कार्यकाल में शराब घोटाला हुआ था।
बता दें कि शराब घोटाले मामले को लेकर पहले EOW यानी छत्तीसगढ़ आर्थिक अपराध शाखा में केस दर्ज किया गया था जिसमें जांच के दौरान झारखंड का नाम सामने आया। इसके बाद झारखंड ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने सरकार से अनुमति लेकर पीई (Preliminary Enquiry) दर्ज की थी. मामले में शुरुआती जांच के बाद ACB ने नियमित प्राथमिकी दर्ज की. वहीं एसीबी की टीम इसी सिलसिले में आज IAS विनय चौबे को अपने साथ लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।