रातू : प्रखंड के काठी टांड़ स्थिति शंकर ज्वेलर्स में सुरेश प्रसाद नामक एक व्यक्ति ने चांदी बतला कर सामग्री बदलकर सोने का सामान लिया जिसकी मूल्य करीब ₹20,000 है उसने एक वस्तु दिया और कहा कि यह चांदी है परंतु उसके जाने के पश्चात जब दुकानदार ने उसकी जांच की तो वह निकली अन्य धातु।
सीसीटीवी फुटेज में इसका चेहरा पहचान में आ रहा है दुकानदार के प्रोपराइटर विवेक सोनी ने सभी से आग्रह किया है कि इस ठग से बचकर रहे ,हो सके उनकी कोई बड़ी गैंग भी हो सकती है और यह व्यक्ति जहां भी दिखे नजदीकी पुलिस थाने या दुकानदार के प्रोपराइटर विवेक सोनी से संपर्क करें या थाना से संपर्क करें।












