राँची : हटिया के तुपुदाना इलाके का शैली ट्रेडर्स के यहां राँची पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी की। यह वही शैली ट्रेडर्स है, जिसका मालिक भोला जायसवाल और शुभम जायसवाल है।
शैली ट्रेडर्स नशे का कफ सिरप बेचता था। झारखण्ड समेत देश के अलग-अलग राज्यों में तुपुदाना स्थित गोदाम से ही नशे का कफ सिरप की सप्लाई की जाती थी।
यमाजाकि व्हिस्की और राजेश का नाम सामने आ रहा है. राजेश ने ही सीआईडी के अधिकारी से शुभम जायसवाल को मिलवाया था। जिसके बाद बड़ी डील हुई थी। राजेश ने यमाजाकि व्हिस्की, जिस्की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक है, वह गिफ्ट में शुभम जायसवाल से लिया था।
उल्लेखनीय है कि गुजरात पुलिस की सूचना पर धनबाद पुलिस ने बरवाडीह इलाके के एक गोदाम में छापेमारी की थी। छापेमारी में 25 हजार से अधिक कफ सिरप की बोतलें बरामद की गई थी। इसे लेकर बरवाडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
जांच में यह पता चला था कि बरामद कफ सिरप नशे के रुप में इस्तेमाल किया जाता है।
मेसरा में जटिल प्रणालियों के अनुकरण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन दिवस !
रांची :बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में आयोजित जटिल प्रणालियों के अनुकरण की कला और विज्ञान: चुनौतियाँ एवं अवसर विषयक...











