राँची : जिले में सीमेंट-छड़ कारोबारी राधेश्याम साहू पर हुए गोलीबारी मामले में राँची पुलिस के द्वारा आधा दर्जन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है।
कांड के उद्भेदन के लिए राँची पुलिस की कई टीम एक साथ काम कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों में जमीन कारोबारी और बिल्डर शामिल हैं, जबकि पकड़े गए लोगों में दो रांची के पुंदाग के बिल्डर-जमीन कारोबारी शामिल हैं। पुलिस की टीम हिरासत में लिए लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस की एक टीम आसपास के जिलों में शूटरों की तलाश के लिए गई है।
झारखंड का पेसा नियमावली पूरे देश के लिए बनेगा नाजीर !
रांची.:पेसा नियमावली को राज्य मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने का जश्न पूरा राज्य मना रहा है। इस कड़ी में राज्य के...












