रांची : राजधानी रांची के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल में मरीजों को फंगस लगी हुई दवा दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से लिखित शिकायत की कि उन्हें दी गई टैबलेट में फंगस जैसी काली परत दिखाई दी है।
शिकायत मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. बिमलेश सिंह ने तत्काल स्टोर से संबंधित दवा मंगाकर जांच शुरू कराई। प्रारंभिक रैंडम जांच में भी स्थिति गंभीर पाई गई। जांच के दौरान पैरासिटामोल की दो स्ट्रिप्स में टैबलेट पर काले धब्बे स्पष्ट रूप से नजर आए, जो दवा में फंगल संक्रमण का संकेत देते हैं।
डॉ. सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उस दवा के वितरण और उपयोग पर तत्काल रोक लगा दी गई है। साथ ही, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को भी सूचना भेज दी गई है ताकि दवा की सप्लाई चैन और क्वालिटी कंट्रोल की जांच की जा सके।
मरीजों की जान से खिलवाड़?
सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क दवाएं
स्वदेशी अभियान को बल देकर आत्मनिर्भर बनेगा भारत….बाबूलाल मरांडी !
रांची :घर घर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी...