रांची : राजधानी रांची में साइबर अपराधियों ने चार अलग-अलग लोगों को अपने जाल में फंसाकर कुल 13.58 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों से अलग-अलग तरीकों से पैसे उड़ा लिए गए। किसी से ओटीपी पूछकर तो किसी से पार्सल और ट्रेडिंग के नाम पर। यहां तक कि बिना ओटीपी बताए और किसी लिंक पर क्लिक किए बिना भी एक शख्स के खाते से लाखों रुपये निकाल लिए गए। सभी पीड़ितों ने साइबर थाना रांची में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बिना ओटीपी बताए खाते से 7.39 लाख की ठगी
इटकी के रहने वाले शिव पीटर बाखला का मामला सबसे चौंकाने वाला है। बाखला ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने उनसे ओटीपी पूछने की कोशिश की। उन्होंने ओटीपी नहीं बताया और फोन काट दिया, फिर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। इसके बावजूद जब वे बैंक गए तो उन्हें पता चला कि उनके खाते से 7.39 लाख रुपये की निकासी हो चुकी है।
पार्सल की स्थिति जानने पर 1.72 लाख रुपये गायब
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सीएम एवं गवर्नर ने गुलदस्ता भेंट किया !
रांची :झारखण्ड के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आज रांची आगमन हुआ। इस अवसर पर बिरसा...










