रांची :रिम्स ट्रामा सेंटर में जब कोई 108 एम्बुलेंस से आता है तो उसे कई घंटों तक एम्बुलेंस की ही स्ट्रेक्चर मै पड़े रहने के लिए छोड़ दिया जाता है जब स्ट्रेक्चर की मांग की जाती है तो बोला जाता नहीं खाली नहीं लेकिन जैसे ही आप पैसे देने की बात कहेंगे वो लोग आपको स्ट्रेक्चर उपलब्ध करवा देंगे क्या यही है स्वास्थ्य व्यवस्था स्वास्थ मंत्री रिम्स टू की बात करते है यहां तो एक रिम्स सम्भल ही नहीं रहा है जब हमारी संवादाता ने स्टिंग ऑपरेशन किया तो हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर कहते है कि बहुत परेशानी होती हमलोगों को
स्ट्रेक्चर मिलने में रिम्स प्रशासन का कहना है कि स्ट्रेक्चर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन सच्चाई कुछ और है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सीएम एवं गवर्नर ने गुलदस्ता भेंट किया !
रांची :झारखण्ड के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आज रांची आगमन हुआ। इस अवसर पर बिरसा...










