रातू : विद्युत विभाग ने इलाके के रातु सिमलिया, भीठा टोली व संडे मार्किट में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया । छापेमारी में संडे मार्किट के 1 व सिमलिया के 4 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये। इन पर कुल 78,642 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरोपियों में रातु संडे मार्किट के श्याम किशोर तिवारी पर 34952 के अलावा मदन लोहरा पर 17474 हजार, सतीश गोप 8738,जमीला खातून 8738 व मो मंसूरी पर 8738 हजार का जुर्माना लगाया गया है। सभी सिमलिया के रहने वाले है। इन पर कुल 78642 हजार का जुर्माना लगाया गया है। मामले को लेकर आरोपियो के खिलाफ रातू थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गयी है ।
केन्द्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात की !
रांची : पूर्व मंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आज मकर संक्राति के अवसर...












