लातेहार : पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किये हैं। डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक छापामार दल का गठन किया गया। इस दल ने सफलतापूर्वक छापेमारी की और सभी अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया। पकड़े गये अपराधियों में मो. शाहिद अंसारी,नितेश उरांव, तरुण यादव, शमशाद अंसारी और मो. मोजम्मिल अंसारी शामिल है।
पलामू पुलिस और एसपी रीष्मा रमेशन का मानवीय चेहरा !
पलामू: जिला पुलिस और पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवता का परिचय दिया...