धनबाद : धनबाद के वासेपुर इलाके में सोमवार सुबह करीब छह बजे पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान शुरू किया। इस कार्रवाई में 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिस ने करीब 20 टीमें बनाकर वासेपुर के 15 से ज्यादा मोहल्लों में एक साथ छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गैंगस्टर प्रिंस खान से जुड़े शूटरों द्वारा हथियार मंगाए जाने की पुख्ता सूचना मिली थी। इसी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया।
पुलिस को इनपुट मिली थी कि वासेपुर में AK-56 और AK-47 जैसे आधुनिक हथियार लाए गए हैं और बाहर से शूटर भी पहुंचे हैं। इसी इनफार्मेशन के आधार पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की। छापेमारी के दौरान निषाद नगर, मिल्लत कॉलोनी, कबड्डी पट्टी, नीचे बाजार, करीमगंज-मारूफगंज, कमर मखदूमी रोड, गुलजारबाग, जोनल ट्रेनिंग स्कूल क्षेत्र, शमशेर नगर, रहमतगंज समेत कई इलाकों में पुलिस ने संदिग्ध घरों और ठिकानों की तलाशी ली। आने-जाने के रास्तों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, प्रिंस खान गैंग के एक बड़े सदस्य ने हाल ही में धनबाद के एक कोयला कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। बताया जा रहा है कि दुबई से गैंग चला रहा प्रिंस खान चतरा, पलामू, रांची और जमशेदपुर के कारोबारियों से भी रंगदारी मांग रहा है। पुलिस का कहना है कि इस अभियान का मकसद अपराधियों की गिरफ्तारी, अवैध हथियारों की बरामदगी और पूरे नेटवर्क को तोड़ना है। छापेमारी में धनबाद सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी भी खुद मौजूद हैं
सूत्रों से कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामद होने की जानकारी मिली है, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में देश के दस राज्य लेंगे भाग !
रांची:विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में भारत की ओर से दस राज्य भाग लेंगे। 19 से 23 जनवरी...












