पलामू : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के झारिवा में नकाबपोश अपराधियों ने एक मौलाना को गोली मारने की कोशिश की। हालांकि पिस्टल से फायरिंग नहीं हो पाई, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इस घटना को लेकर पीड़िता मौलाना लाल मोहम्मद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मौलाना लाल मोहम्मद जो शाहपुर के रहने वाले हैं, शुक्रवार को कुदागा छोटी मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। नमाज खत्म होने के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तभी झारिवा सरकारी स्कूल के पास बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया।