पटना : मुख्यमंत्री आवास के सामने आज सुबह सर्कुलर रोड पर एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना मुख्यमंत्री आवास के पिछले द्वार और राबड़ी आवास के बीच हुई।
कार की स्पीड काफी तेज थी, जबकि इस क्षेत्र में वाहनों की गति सीमा तय है। टक्कर के वक्त एयरबैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कार को ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर हटाने की प्रक्रिया जारी है।












