पूर्णियां नगर निगम क्षेत्र के महबूब खां टोला निवासी मो० हाशिम जी का पुत्र मो० शहवाज का बीते दिनों एक वाइट रंग की बोलेरो गाड़ी से सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया था जिसमे गाड़ी के अंदर से पुलिस लिखा हुआ था, आज सांसद पप्पू यादव जी शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कियें और वहीं 25 हजार रुपया आर्थिक मदद भी कियें। साथ ही पूर्णियां IG साहब से भी बात कर कार्रवाई करने का आग्रह कियें और वहीं बीते दिन पीड़ित परिवार द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से आक्रोश मार्च घर से आर एन साह चौक तक निकाला गया था, जिसमे सदर SDO औऱ ट्रैफिक DSP सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के मौजूदगी में SDO साहब ने पीड़ित परिवार को अस्वासन दिया था कि गाड़ी चालक और जो उसपर सवार थे उन सभों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात करते हुए मुआवजा देने का भी बात कहें थे।
और उल्टा पीड़ित परिवार सहित 200 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हो गया इसको खत्म करने की बात कहें ig साहब से।
मंत्री दीपिका पांडे सिंह का आदेश बेअसर !
रांची : झारखंड सरकार में ग्रामीण विका मंत्री दीपिका पांडे सिंह के आदेश का विभाग पर कोई असर नहीं पड़ा...












