बिहार : बिहार के मधेपुरा डीएम की असंतुलित गाड़ी ने पांच लोगों को टक्कर मार जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल है तथा तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे के तुरंत बाद अधिकारी एवं ड्राइवर दोनों ही घटनास्थल से फरार हो गए।
घटना फुलपरास थाना क्षेत्र की है, जब डीएम मधेपुरा जा रहे थे इसी दौरान सड़क के किनारे कम कर रहे मजदूर उनके अनियंत्रित कार्य की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय गुड़िया देवी तथा उसकी 7 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है इसके बाद एनएच-57 पर काम कर रहे मजदूर भी कर की चपेट में आ गए। इसके साथ ही घटना में दो और लोग घायल है जिनका इलाज दरभंगा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जा रहा है। जिसमें से एक की मृत्यु हो गई है तथा एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें राजस्थान के अशोक सिंह की मृत्यु हो गई है।
घटना के फौरन बाद डीएम तथा ड्राइवर दोनों मौके पर से फरार हो गए। हादसे से गुस्सा आए लोगों ने डीएम की कार पर तोड़फोड़ की तथा विरोध प्रदर्शन कर एनएच 57 को जाम कर दिया। वे कार पर सवार लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं साथ ही सभी पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए इसकी भी मांग की जा रही है।
डीएम से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही। जबकि मधेपुरा जिला के जनसंपर्क पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम फिलहाल अपने कार्यालय में है।