विजय कुमार सिनहा नामक व्यक्ति के द्वारा एक लड़की को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगातार कई वर्षों से उसका यौन शोषण किया जा रहा था
वह व्यक्ति खुद को कुंवारा बता लड़की को अपना शादी का झांसा दे और उसका आपत्तिजनक फोटो विडियो बनाकर जबरदस्ती पत्नी के रूप में अपने साथ रखा हुआ था
अचानक लड़की को पता चला कि यह व्यक्ति शादीशुदा है एवं एक बच्चे का पिता है इसने साथ रहने से इनकार किया तो ब्लैकमेल कर उसके आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे पर दबाव बनाकर अपने साथ बनाए रखा आखिरकार लड़की ने तंग आकर उससे डोरंडा थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद के समक्ष अपनी फरियाद रखी
प्रभारी मह के द्वारा उसके आवेदन और लड़की की वास्तु स्थिति को देखते हुए डोरंडा थाना कांड संख्या 315/25 69/115(2)/126(2)/351(2)(3)/352/316(2)/318(2)/3(5) BNS दिनांक 14/10/2025 दर्ज कर केस का प्रभार पु आ नि रीना दास को सौंपा
लड़की को न्याय दिलाने के लिए लगातार अपने कुशल नेतृत्व में लगातार छापामारी करवाती रही पु अ नि रीना दास को केस में सहयोग के लिए थाना से पुलिस पदाधिकारी शोएब एवं अन्य का सहयोग हेतु निर्देशित किया
टीम की कड़ी मेहनत सेडोरंडा थाना के रसिकंशौ लाल होटल से घेरा बंदी कर के 06/11/2025
को गिरफ्तार किया एवं आज 07/11/2025 को विधिवत करवाई करते हुए मेडिकल करा कोर्ट में उपस्थित करा के न्यायाधीश के आदेशानुसार होटवार स्थित जेल भेज दिया
पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया !
रांची :एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर राॅंची आ...











