हजारीबाग : पुलिस ने कुख्यात राहुल दुबे गैंग के 10 अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। सभी की गिरफ्तारी उरीमारी ओपी क्षेत्र के बघरैया फुटबॉल मैदान के पास से की गई।
हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शिवराज सिंह उर्फ शिवा, प्रीत कुमार उर्फ पवन, पीयूष कुमार सिंह, प्रेम कुमार, बादल, विक्रम कुमार राम, मोहित सिंह, राजू कुमार, विशाल कुमार और मनोज कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपी रामगढ़ जिले के निवासी हैं।
पुलिस ने इनके पास से पांच देसी पिस्टल, 17 जिंदा कारतूस और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2025 को उरीमारी थाना क्षेत्र के दसई मांझी के घर के पास हुई फायरिंग की जिम्मेदारी राहुल दुबे गैंग ने ली थी। उसी घटना के बाद से पुलिस इस गिरोह के सदस्यों की तलाश में थी।
घटना के बाद उरीमारी ओपी थाना में मामला दर्ज कर एसडीपीओ सदर अमित आनंद के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 7 जनवरी की रात छापेमारी कर इन अपराधियों को धर दबोचा।
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे झारखंड के विभिन्न जिलों में रंगदारी व फायरिंग की घटनाओं में शामिल रहे हैं। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
CCPA ने संसद के बजट सत्र की अहम तारीखों को मंजूरी दे दी है !
दिल्ली :केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंटरी अफेयर्स (CCPA) ने संसद के बजट सत्र...











