रांची :-झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री आलमगीर आलम करोड़ रूपया कैश कांड में काली करतूत के कारण ईडी ने किया गिरफ्तार गौरतलब है कि ईडी ने उनसे उनकी व उनके पारिवार के सदस्यों की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा भी लिया। मंत्री आलमगीर से ईडी झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के टेंडर घोटाला मामले में पूछताछ कर रही थी पिछले हफ्ते ईडी ने मंत्री के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और निजी सचिव के नौकर जहांगीर आलम और कुछ ठेकेदारों के घर छापेमारी कर 37 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किए थे। इनमें 31 करोड़ रुपये नौकर के फ्लैट से मिले थे। निजी सचिव और नौकर दोनों को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लेकर ईडी उनसे पूछताछ कर रही है…ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम की गिरफ्तारी, जांच व छापेमारी में मिले दस्तावेज, मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से मिले दस्तावेज, डिजिटल दस्तावेज आदि की छानबीन में टेंडर कमीशन घोटाले के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो चुका है। मिले तथ्य और सबूतों के आधार पर मंत्री आलमगीर आलम की भूमिका संदेह के घेरे में है, जिसका ईडी सत्यापन कर रही है ,2 दिन लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया , सूत्रों ने बताया कि मंत्री की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे .कल मंत्री को कोर्ट में पेश कर ईडी के अधिकारी कोर्ट से रिमांड की करेंगे मांग कर सकते हैं .इस
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संत जेवियर्स कॉलेज में सेमिनार आयोजित !
रांची : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज संत जेवियर्स कॉलेज रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें...