राँची : जेएसएससी-सीजीएल (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) पेपर लीक मामले की CBI जांच कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार को झारखण्ड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को यह बताया गया कि CID इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। फिलहाल जांच जारी है। इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 जुलाई की तिथि निर्धारित की है











