कोकर-रिम्स मार्ग की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने राँची के अभियंता को निर्देश दिया है।
साकार्यपालकधु मैदान के आगे मोड़ पर क्षतिग्रस्त मार्ग की अस्थाई तौर पर मरम्मत सोमवार को ही कर दी गयी है। मंगलवार से सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने के लिए साइट पर मेटेरियल गिरा दिया गया है। सड़क पर पीसीसी किया जायेगा। वर्षा मरम्मत कार्य में बाधक बन सकती है। इसके अलावा मोराबादी से बोड़ेया रोड की भी मरम्मत का कम किया गया है।
सेंट्रल जेल से 3 कैदी फरार !
हजारीबाग : लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा (जेपी कारा) से तीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई...










