झारखंड : जेएसएससी सीजीएल कथित पेपर लीक मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी विनय साह उर्फ हरिहर सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को उसे गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित हनुमंत नगर कॉलोनी से गिरफ्तार किया। विनय साह पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना में सेक्शन इंजीनियर के पद पर तैनात था, और इसी सरकारी नौकरी की आड़ में वह लंबे समय से फरारी काट रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद रेलवे विभाग में भी हलचल मच गई है। झारखंड क्राइम ब्रांच ने जनवरी 2025 में उसके खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं एवं प्रतियोगी परीक्षा अधिनियम 2023 के तहत मामला दर्ज किया था। फरार होने के बाद वह गोरखपुर में बार-बार ठिकाना बदलकर रहता रहा और अपनी लोकेशन छिपाने के लिए नेपाली सिम कार्ड का इस्तेमाल करता था।
सूत्रों के मुताबिक, झारखंड पुलिस की विशेष टीम ने यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा था। सीओ एसटीएफ धर्मेश शाही के नेतृत्व में गोरखपुर एसटीएफ यूनिट कई दिनों से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। गुरुवार को सूचना
केन्द्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात की !
रांची : पूर्व मंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने आज मकर संक्राति के अवसर...












