रांची :झारखंड मंत्री आलमगीर आलम टेंडर कमीशन मामले में आईएएस मनीष रंजन को आज ईडी ने समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन, मनीष रंजन ने राजस्व कर्मचारी सेलेटर भेजकर दूसरी डेट मांगी है ईडी को जो दस्तावेज मिले हैं, उसमें M का जिक्र है ,ईडी को शक है कि तत्कालीन ग्रामीण विकास विभाग के सचिव और वर्तमान में भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन हो सकते हैं .मनीष रंजन ग्रामीण विकास विभाग में सचिव के पद पर रहे हैं। टेंडर कमीशन मामले में इनकी क्या भूमिका रही। कमीशन में इनका कितना हिस्सा रहा, क्या डायरी में दर्ज कोड नेम इनका है। ऐसे कई सवालों के जवाब आज ईडी मनीष रंजन से मांगेगी .मनीष रंजन को अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की आय और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज भी साथ लाने को कहा गया है .ईडी ने इसी महीने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम, उनके निजी सचिव संजीव लाल और संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया है .इन सबसे जुड़े ठिकानों से ईडी ने करीब 37.5 करोड़ रुपए कैश के अलावा लेनदेन से संबंधित दस्तावेज, डिजिटल उपकरण भी बरामद किए थे .
झारखंड के मुख्यमंत्री ने सुभाष चंद्र बोस 128 वीं जयंती पर नमन दी श्रद्धांजलि !
रांची : महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 128 वीं जयंती पर आज उन्हें पूरा...