जमशेदपुर :झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने ताबड़तोड़ छापामारी की है. इडी ने यह छापामारी केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान योजना के तहत हुए घोटाला को लेकर किया गया है. राजधानी रांची के अलावा जमशेदपुर समेत कई जगहों पर इडी द्वारा छापामारी की जा रही है. राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पूर्व ओएसडी (निजी सचिव) रहे ओमप्रकाश सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह के आवास पर भी इडी ने छापामारी की है. ओमप्रकाश जमशेदपुर के मानगो स्थित एनएच 33 के नीलगिरी अपार्टमेंट में रहते है. उनके आवास पर इडी की टीम ने दबिश दी है. उनके आवास पर सुबह में ही टीम घुसी हैं।,….इसके अलावा एनएच 33 पर स्थित स्पंदन नर्सिंग होम में भी इडी की टीम ने छापामारी की है. इस छापामारी को लेकर अब तक कोई अधिकारिक जानकारी नही दी गयी है. बताया जाता है कि कई अस्पतालों में मरीजों को भर्ती तक नहीं कराया गया था और उसके इलाज का पैसा केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत ले लिया गया. झारखंड में आयुष्मान योजना के तहत करीब 750 से अधिक अस्पताल है, जहां करोड़ों करोड़ का घोटाला हुआ है।
त्योहारों का बेहतर संपादन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी का विशेष आभार बधाई !
रांची : इन पर्वों के दौरान, रांची प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां की, जिसमें...