रांची : झारखंड में इन दिनों अपराधियों ने ज्वेलरी दुकानों को निशाना बना रखा है। बीते छह महीनों के भीतर राज्य के 10 जिलों — हजारीबाग, जामताड़ा, जमशेदपुर, बोकारो, पलामू, गिरिडीह, साहिबगंज, देवघर, गढ़वा और रामगढ़ — में 15 बड़ी लूट और चोरी की घटनाएं दर्ज की गई हैं। इन वारदातों में अपराधी करीब 17 करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नगद लेकर फरार हो चुके हैं।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने राज्य के व्यापारिक समुदाय और ज्वेलरी कारोबारियों में गहरी असुरक्षा और भय का माहौल पैदा कर दिया है।
कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बने अपराधी
पुलिस ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कई मामलों में अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। हालांकि, अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
राज्य के कई जिलों में एक के बाद एक वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारी वर्ग सरकार से ठोस सुरक्षा इंतजाम और विशेष टास्क फोर्स के गठन की मांग कर रहा है।
छह महीने में हुई प्रमुख घटनाएं
24 दिसंबर 2025, जामताड़ा: कायस्तपाड़ा चौक स्थित बालाजी ज्वेलर्स में चार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया, विरोध करने पर मालिक को गोली मार दी।
24 दिसंबर 2025, गढ़वा: विशुनपुरा में ज्वेलरी और वस्त्र दुकान से करीब 50 लाख रुपये की चोरी, अपराधियों ने सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी साथ ले गए।
20 दिसंबर 2025, रामगढ़: भुरकुंडा थाना क्षेत्र में हथियारबंद लुटेरों ने लगभग तीन करोड़ के गहने और नकदी लूटे।
16 नवंबर 2025, हजारीबाग: बरही चौक पर पांच करोड़ के जेवरातों की लूट।
23 जून 2025, बोकारो: चास थाना क्षेत्र के आस्था ज्वेलर्स से पांच करोड़ के जेवर और नगद की लूट।
इसी तरह गिरिडीह, जमशेदपुर, पलामू, देवघर और साहिबगंज में भी लाखों रुपये मूल्य के जेवर चोरी या लूट लिए गए।
व्यापारियों में दहशत, पुलिस पर दबाव
लगातार बढ़ते अपराध से ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े लोगों में दहशत है। व्यापारी संगठनों ने राज्य सरकार से दुकानों की सुरक्षा बढ़ाने, गश्ती व्यवस्था मजबूत करने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार, कई जिलों में अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई तेज की जा रही है। वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि “कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीम लगातार निगरानी कर रही है और हर घटना की जांच प्राथमिकता पर की जा रही है।
मतदाताओं से पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के जरिए जुड़कर मैपिंग का करें कार्य !
रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि विगत गहन पुनरीक्षण के दौरान तैयार मतदाता सूची...












