राँची : झारखण्ड में इस वक्त 22,575 अभियुक्त वांटेड हैं और पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है।
झारखण्ड पुलिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के विभिन्न जिलों में इन 22,575 लोगों के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किए गए हैं। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, धनबाद जिले में सबसे अधिक 5,389 वांटेड अभियुक्त दर्ज हैं। इसके बाद राँची (2,923), पलामू (1,884), गुमला (1,521) और जमशेदपुर (1,496) का स्थान है। वहीं, रेल धनबाद में सबसे कम केवल 11 वांटेड अभियुक्त हैं। इसके बाद रेल जमशेदपुर (52), गिरिडीह (95), रामगढ़ (165) और कोडरमा (181) ऐसे जिले हैं, जहां वांटेड अभियुक्तों की संख्या सबसे कम है।
सेंट्रल जेल से 3 कैदी फरार !
हजारीबाग : लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा (जेपी कारा) से तीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई...










