रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने एक बार फिर पत्र लिखकर पूछताछ के लिए बुलाया है. सीएम को ईडी का 10वां समन है. ईडी ने मुख्यमंत्री को 29 से 31 जनवरी तक का समय दिया है. साथ ही फिर से कहा कि आप नहीं आएंगे, तो हम खुद आपके आएंगे.
Enforcement Directorate has written to Jharkhand CM Hemant Soren asking him to provide a date for questioning on January 29 or 31, or else the agency itself will go to him for questioning, in connection with a money-laundering case linked to an alleged land scam: Sources
(file… pic.twitter.com/PtAxjUog0F
— ANI (@ANI) January 27, 2024
ANi एजेंसी एक ट्विटर पर बतायें है कि मुख्यमंत्री को ED ने फिर लिखा पत्र से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने को अनिवार्य बताया है . पत्र में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री ईडी के सामने 31 जनवरी तक पेश होकर पूछताछ में सहयोग करें .मुख्यमंत्री ने ईडी को 25 जनवरी को लिखे गए जवाब में समय देने से मना कर दिया था . मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा था कि वो 31 मार्च तक बहुत व्यस्त है अगर एजेंसी को पूछताछ करनी है तो मार्च के बाद ही संभव हो पाएगा . वही ईडी ने सीएम को पत्र लिखकर 27 जनवरी से 31 मार्च के बीच पूछताछ का समय और जगह बताने को कहा था .ईडी ने अपने आठवें समन के बाद 20 जनवरी को मुख्यमंत्री से सीएम हाउस जाकर करीब 7 घंटे की पूछताछ की थी .उसी समय मुख्यमंत्री ने ईडी को मौखिक तौर पर बता दिया था कि वो 31 मार्च तक बहुत व्यस्त है, उसके बाद ईडी ने उन्हे फिर पत्र लिखकर पूछताछ के लिए समय मांगा था, जिसका समय 27 जनवरी से 31 मार्च के बीच का है . मुख्यमंत्री पिछले 7 समन में गैर हाजिर रहे और कहा कि समन असंवैधानिक है और केंद्र सरकार के इशारे पर उन्हे परेशान किया जा रहा है, झारखंड की सरकार को अस्थितर करने की मंशा से ये समन भेजा जा रहा है। ईडी अबतक मुख्यमंत्री से जमीन घोटाला मामले में दो बार पूछताछ कर चुकी है .
झारखंड के महाधिवक्ता ने वीर शिबू सोरेन जी के पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को सचमुच देश के सामने भ्रष्टाचारी साबित करने का प्रण/सुपाडी ले लिया है @dir_ed का 29 से 31 के बीच बुलाना और मुख्यमंत्री जी का दिल्ली में दर दर ठोकर खाने के लिए रवाना होना मुझे पीड़ा देता है । जॉंच…
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) January 27, 2024