रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की टीम फिर पूछताछ करेगी. ईडी ने उन्हें फिर समन भेजा है. भेजे गए समन में ईडी ने मुख्यमंत्री से 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ की तारीख पूछा है .
सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी 20 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन से हुई पूछताछ से संतुष्ट नहीं हैं. जमीन घोटाले में ईडी के अधिकारियों ने सात घंटे से अधिक की पूछताछ की थी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे और हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी. ईडी की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए आठ समन भेजे गए थे. सात समन के बाद भी सीएम पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे. ईडी ने आठवें समन में पूछताछ की तारीख और जगह बताने को कहा. इसके बाद हेमंत सोरेन ने 20 जनवरी का वक्त दिया और मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ की जानकारी दी. इसके बाद उनसे पूछताछ हो सकी. Ed के अधिकारियों ने भूमि घोटाले के आरोप में मनी लाउंड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को पूछताछ की थी. पूछताछ सात घंटे से भी ज्यादा देर तक चली थी. दिन में 12 बजे के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची ईडी की टीम रात के साढ़े आठ बजे के बाद वहां से लौटी थी. ईडी की टीम के लौटने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने समर्थकों को संबोधित किया था. अब एक बार फिर ईडी उनसे पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए जाने के क्रम में ईडी अधिकारियों के द्वारा के राज्य मुख्य सचिव डीजीपी पत्र लिखकर ऑफिस और जाने के क्रम में सुरक्षा की मांग की थी .वही सीआरपीएफ सीएम आवास में घुसने को लेकर राजनीतिक बयान भी शुरू हो गई है .