इटकी : से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां यक्ष्मा आरोग्यशाला के इंटर वार्ड में भर्ती मरीजों का समय पर उपचार नहीं होने से 24 घंटे के अंदर दो मरीजों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोग्यशाला में सिर्फ एक ही नर्स कंचनमाला थी और उसका भी तबादला 31 जुलाई को कर दिया गया। 12 अगस्त तक तो नर्स अस्पताल में ड्यूटी करती रहीं लेकिन 13 अगस्त को खुद को वहां से मुक्त कर लिया।
देखरेख के अभाव में दो इलाज मरीज बीते शनिवार को अजय नायक और सोमवार की सुबह विलियम उरांव की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि 5 दिनों से आरोग्यशाला में नर्स नहीं होने से मरीजों की ठीक ढंग से देखभाल नहीं हो पा रही थी। कर्मियों ने बताया कि गाड़ी होटवार रांची निवासी अजय नायक को 30 जून को इंटर वार्ड में भर्ती कराया गया था। शनिवार की रात उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और रविवार की सुबह छह बजे उसने दम तोड़ दिया। वहीं गुमला के विलियम को 7 जुलाई को ही भर्ती किया गया था।
बता दें कि भर्ती टीबी मरीजों को समय-समय पर दवा देना, ब्लड जांच, छाती का एक्स-रे, यूरिन, फीवर जांच
तबारक लॉज से संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार !
रांची : से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कि इस्लाम नगर के तबारक लॉज से दिल्ली पुलिस और...