राँची :नामकुम थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम रेलवे क्रॉसिंग राधा कृष्णा मंदिर रोड (स्वर्णरेखा नदी के पास) स्थित एक घर में घुसकर एक युवक ने पिस्तौल से रबर बुलेट फायर कर दी।
गोली दीवार में लगी, गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं पहुंची, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रबर बुलेट को जब्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार, घर मालिक रघुनंदन प्रसाद उर्फ रघु प्रसाद अपने कमरे में थे, इसी दौरान एक अज्ञात युवक घर पहुंचा और बाहर खड़े बच्चे से पूछा कि रघुनंदन जी कहां हैं? बच्चा उसे रघु के कमरे तक ले गया।
जैसे ही रघु ने पूछा “कौन है? तभी युवक ने पिस्तौल से एक रबर बुलेट फायर कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तेजी से बाहर निकला और कुछ दूरी पैदल चलने के बाद वहां पहले से खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठकर आरओबी की ओर से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।
धनबाद नगर निगम मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना जारी था !
धनबाद : धनबाद शहर की जर्जर सड़कों के निर्माण, नालियों के निर्माण, स्ट्रीट लाइट सुचारू करने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित...











