राँची :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज बुधवार को धनबाद में छापेमारी की है।
जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम चिरकुंडा स्थित लायकडीह में अमरजीत शर्मा नाम के व्यक्ति के आवास के अलावा कलियासोल प्रखंड के बोरियो गांव स्थित गोदाम में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान एनआईए टीम को गोदाम से भारी मात्रा में जिलेटिन और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक, अमरजीत उस गोदाम में पहले मुर्गा फार्म खोला था। लगभग पांच वर्ष पूर्व आंधी तूफान के दौरान एस्बेस्टस शीट उड़ गया था। उसके बाद से वह गोदाम में क्या काम करता था ग्रामीणों को इसकी कोई जानकारी नहीं है। इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है। जो विस्फोटक बरामद हुआ है उसमें 50 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट मिला हैं। एमोनियम नाइट्रेट का का इस्तेमाल बम बनाने में होता है। साथ ही लगभग एक हजार पीस से ज्यादा जिलेटिन मिला है।












