धनबाद : NIA ने 9 घंटे तक छापेमारी कर डायनामाइट, अमोनियम, 98 पेटी जिलेटिन बरामद किया है। इसका इस्तेमाल बंगाल में सीरियल ब्लास्ट के लिए किया जा सकता था। ये सारे विस्फोटक एनआईए की टीम को चिरकुंडा के डूमरकुंडा बाबूडंगाल स्थित अमरजीत के घर व दुकान के साथ कालूबथान ओपी क्षेत्र के बोरिया गांव के सुनसान स्थल पर बने पोल्ट्री फॉर्म से मिले हैं। एनआईए रेड की सूचना मिलते ही चिरकुंडा निवासी अमरजीत शर्मा उर्फ अमर रवानी फरार हो गया।
झारखंड बार काउंसिल चुनाव में महिलाओं को 30% आरक्षण !
रांची : झारखंड स्टेट बार काउंसिल के आगामी चुनावों में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का रास्ता...












