रांची : राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल के पास स्थित छठ तालाब के समीप सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। यहां एक युवक अचानक बिजली के ऊंचे पोल पर चढ़ गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
राहगीरों और श्रद्धालुओं ने जब युवक को पोल पर चढ़ा देखा तो किसी अनहोनी की आशंका से दहशत फैल गई। घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचना रांची के सीनियर एसपी राकेश रंजन तक पहुंचाई गई। उन्होंने तत्काल बरियातू थाना प्रभारी को मौके पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निर्देश मिलते ही बरियातू थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग को भी सतर्क किया गया। इसी बीच, पुलिस और फायर ब्रिगेड को अपनी ओर आते देख युवक ने खुद ही पोल से नीचे उतरने की कोशिश की। इस दौरान हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से उसे हल्का झटका लगा, जिसके बाद उसने छलांग लगा दी।
नीचे गिरने से युवक घायल हो गया, जिसे तुरंत पुलिस ने अपने संरक्षण में लेकर रिम्स अस्पताल
गांजा तस्करी के खिलाफ एनसीबी और सिमडेगा पुलिस की बड़ी करवाई !
सिमडेगा: ओडिसा से सिमडेगा के रास्ते जा रही थी भारी मात्रा में गांजा की तस्करी। एनसीबी और सिमडेगा पुलिस ने...












