जमशेदपुर : के बहरागोड़ा थाना पुलिस ने एक क्विटल गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी आंध्र प्रदेश के अराकू वैली से गांजा खरीद कर आदित्यपुर घाटशिला, गालूडीह, धालभूमगढ़, जादूगोड़ा एवं आस-पास के क्षेत्रों में बेचते थे.
गिरफ्तारी आरोपियों में घाटशिला थाना क्षेत्र के चुनूडीह निवासी आकाश नामाता व कपागोड़ा निवासी सौरभ कुमार दास के नाम शामिल हैं. आरोपियों के पास से 20 पैकेट में बंद 100 किग्रा गांजा, एक मारुति सुजुकी कार (JH05BD 8237), टाटा इण्डिगो मान्जा कार (JH05AV 4968) और दो मोबाईल बरामद किये गये हैं.पुलिस के अनुसार बीते गुप्त सूचना मिली थी कि ओड़िशा की तरफ से से दो वाहन टाटा इण्डिगो मान्जा व मारुति सुजुकी सियाज में छिपा कर गांजा की तस्करी होनेवाली है।सूचना पर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर घाटशिला एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित किया गया. छापेमारी टीम द्वारा एनएच-49 पर जाशोला पुल के पास सशस्त्र बल एवं टीम के साथ चेकिंग की गयी. चेकिंग के दौरान उक्त दोनों के चालक पुलिस की चेकिंग को देख कर भागने का प्रयास करने लगे जिसे पहले से चौकस एवं घेराबंदी किये पदाधिकारी एवं जवान द्वारा मारुति सुजुकी सियाज घेर कर पकड़ लिया. जिस पर चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी सवार था. वहीं टाटा इण्डिगो माजा के चालक एवं एक अन्य व्यक्ति सड़क पर पुलिस की चेकिंग देख कर पीछे ही सड़क के किनारे अपनी गाड़ी को खड़ी कर झाड़ी का फायदा उठा कर भाग गये. मारुति सुजुकी सियाज की डिक्की से गांजा के 10 पैकेट बरामद किये गये. जिसका वजन 49.220 किग्रा एवं टाटा इण्डिगो मान्जा की डिक्की से गांजा के 10 पैकेट बरामद किये गये. जिसका वजन 51.170 किग्रा था. पुलिस को पूछताछ आरोपियों ने बताया कि ये लोग आंध्र प्रदेश के अराकू वैली से गांजा खरीद कर ला रहे थे.जिसे इनलोगों द्वारा आदित्यपुर, घाटशिला गिरफ्तार किया गया है .