दुमका: बासुकीनाथ में लगातार हो रही तेज बारिश और हवा के कारण मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया,यहां कांवरिया रूट लाइन पर लगा एक बड़ा टेंट गिर गया।
जिसकी चपेट में आने से सात श्रद्धालु घायल हो गए, घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं। सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह हादसा श्रावणी मेले के दौरान हुआ है, जब श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जगह-जगह टेंट लगाए गए थे, आशंका जताई जा रही है कि तेज बारिश के कारण ही यह टेंट गिरा होगा। फिलहाल, बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटा हुआ है और सभी घायलों का इलाज डॉक्टरों की विशेष निगरानी में चल रहा है।
उपसभापति राज्यसभा हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल की मुक्तकंठ से सराहना की !
जमशेदपुर :. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सफल आयोजन पर आयोजन समिति को पत्र लिखकर हार्दिक...











