रांची: राजधानी रांची के साउथ ऑफिस पाड़ा इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड का शव बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
जानकारी के अनुसार, अपार्टमेंट परिसर में रहने वाले लोगों और अन्य कर्मचारियों ने सुबह गार्ड को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सिक्योरिटी गार्ड की मौत हत्या के कारण हुई है या किसी अन्य वजह से। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी के प्रयासों से आदिवासी समाज का बढ़ रहा है मान – सम्मान : हेमंत सोरेन !
जमशेदपुर :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि एवं राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार तथा माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप...












