जमशेदपुर :आज जमशेदपुर में अपराधियों ने कल्पना स्टूडियो के मालिक को अपनी गोली का शिकार बनाया है। मिली जानकारी के अनुसार, दुकान के मालिक हर सुबह की तरह आज भी जब अपना दुकान खोलकर अंदर काम शुरू ही किए थे कि बाइक सवार अपराधी ने दुकान के अंदर घुसकर दिलीप गोराई को गोली मार कर मौके से फरार हो गये।
दिलीप गोराई का स्टूडियो जमशेदपुर के चांडिल थाना क्षेत्र के मेन मार्केट में स्थित है। मौके पर मोजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। चांडिल थाना की पुलिस टीम ने घायल दिलीप को टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं।