चक्रधरपुर :चाईबासा रोड पर फायरिंग करने वाले दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार युवकों की पहचान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बोराई गांव निवासी बुधलाल अंगिरया और चक्रधरपुर के टोकलो थाना क्षेत्र के चिटपिल गांव निवासी बिरसा गागराई के रूप में हुई है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी लोडेड पिस्टल भी जब्त किया है। डीएसपी ने बताया कि 24 जुलाई को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की शारदा गांव के पास दोनों अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की थी।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में झारखंड ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की बैठक !
रांची : मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ट्रांसजेंडरों का राज्यव्यापी सर्वें कराने का...