जमशेदपुर: जिले के सोनारी थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है।
यहां डिस्पेंसरी रोड पर स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में हथियारबंद अपराधी लाखों रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए, जानकारी के अनुसार, पांच हथियारबंद अपराधी ज्वेलरी शॉप में घुसे और वहां मौजूद कर्मियों को पिस्टल दिखाकर धमकाया।
अपराधियों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल रखकर दहशत फैलाई, लूट के दौरान अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। अपराधी योजनाबद्ध तरीके से ज्योति ज्वेल में घुसे और करीब 20 लाख रुपये के गहने और नकदी चुरा ली।इधर घटना की सूचना मिलते ही सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पलामू पुलिस और एसपी रीष्मा रमेशन का मानवीय चेहरा !
पलामू: जिला पुलिस और पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और मानवता का परिचय दिया...